बोले CM- UP में बनी सरकार तो महिलाओं को हर महीने देंगे रुपये एक हजार

बोले CM- UP में बनी सरकार तो महिलाओं को हर महीने देंगे रुपये एक हजार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार करने के लिए पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर महिला के खाते में प्रत्येक महीने 1000 रूपये भेजे जाएंगे। जब तक बेरोजगार युवकों को रोजगार हाथ नहीं लगता है तब तक उन्हें हर महीने महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार कब्रिस्तान और श्मशान की राजनीति करती है लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर स्कूल एवं अस्पतालों का निर्माण होगा।

मंगलवार को खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 6 मिनट के संबोधन के भीतर अपनी पार्टी की नीतियां एवं प्राथमिकताएं गिनाई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची भीड़ को देखकर उत्साहित हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यहां के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में किसी भी सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा नहीं किया है। बाबा का सपना था कि गरीब एवं अमीर के बच्चे एक साथ स्कूलों के भीतर पढ़ें। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार आज बाबा साहब के सपने को पूरा कर रही है और दिल्ली के स्कूलों में अमीर, गरीब एवं अधिकारियों के बच्चे एक साथ एक ही बेंच पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिक के भीतर लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है और यदि मरीज पर 5000000 रुपए खर्च हो तो वह खर्च भी सरकार ही देती है। राजधानी दिल्ली के भीतर लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है और वह भी मुफ्त में। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो सभी को दिल्ली की तरह मुफ्त में बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि हमने 1000000 युवकों को दिल्ली के भीतर नौकरियां दी हैं। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा और जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी सभी को बेरोजगारी भत्ता दूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top