बोले BJP नेता- योगी के प्रति 26 को आभार व्यक्त करेंगे किसान
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बन्धु उपेंद्र नाथ सिंह ने यहां कहा कि 26 सितंबर को पूरे प्रदेश के किसान प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देने लखनऊ पहुंचेंगे
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 26 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाले 'धन्यवाद रैली' के सिलसिले में आये प्रदेश उपाध्यक्ष बन्धु उपेंद्र नाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा दर्जनों किसान कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय दुगुनी करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान 26 सितंबर को मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने लखनऊ जा रहे है। प्रदेश सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए कटिबद्ध है और अब गांंवो में 18 घण्टे से ऊपर बिजली दी जा रही है। सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में पराली जलाने के केस को वापस लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना काल के बिजली बिल को माफ करने और निजी ट्यूबेल को बिजली बिल न जमा होने की दशा में भी कनेक्शन नहींं काटा जाएगा और उनके बिल को छोटे किश्तों में जमा करने की सुविधा दिए जाने और सरसों के तेल के बढ़ते दाम पर अंकुश लगाने के लिये भी उत्तरप्रदेश सरकार कार्ययोजना बना रही है।