बोले भाकियू मुखिया- कन्हैया के हत्यारों को दी जाए सरेआम फांसी

बोले भाकियू मुखिया- कन्हैया के हत्यारों को दी जाए सरेआम फांसी

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल दर्जी की सरेआम गर्दन काटकर की गई निर्मम हत्या पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऐसे अपराधियों को समाज के भीतर रहने का कोई हक नहीं है। लिहाजा उन्हें सरेआम फांसी दी जानी चाहिए।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की हत्या करने वाले हत्यारों का हौसला देखिए कि वह बाकायदा पहले धमकी देते हैं और फिर दुकान में घुसकर सरेआम हत्या की वारदात को अंजाम दे देते हैं। हद तो उस समय हो जाती है जब हत्या करने के बाद हत्यारों ने खून से सने हाथों में हथियार लेकर पूरे इत्मीनान के साथ वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि अपराधियों की कोई जाति अथवा धर्म नहीं होता है। ऐसे अपराधियों की इस धरती पर कहीं भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए। लिहाजा सरेआम अपराध करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि सरकार को इस प्रकार के सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं कर सके।

Next Story
epmty
epmty
Top