हिंसा को लेकर दुखी आनंद महिंद्रा बोले- देंगे अग्निवीरों को मौका

हिंसा को लेकर दुखी आनंद महिंद्रा बोले- देंगे अग्निवीरों को मौका

नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर की जा रही हिंसा और उपद्रव को लेकर दुखी हुए महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वह देश भर में युवाओं द्वारा की जा रही हिंसा से दुखी हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपने ग्रुप की नौकरियों में अग्निवीरों को मौका देंगे।

सोमवार कोसेना की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में कई संगठनों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है।इसी के मद्देनजर रेलवे ने आरपीएफ एवं जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। इसके अलावा उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आरपीएफ एवं जीआरपी को आदेश दिए गए हैं। इस बीच महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वह देशभर में युवाओं द्वारा की जा रही हिंसा और उपद्रव की घटनाओं से बुरी तरह से दुखी है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपने ग्रुप के भीतर नौकरियों में अग्निवीरों को मौका देंगे।

महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा ने कहा है कि पिछले वर्ष जब अग्निपथ योजना को लेकर विचार विमर्श किया गया था तो मैंने कहा था कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार के योग्य बना देगा। एक व्यक्ति ने उनके ट्वीट पर जब यह सवाल किया कि अग्निवीरों को आपके ग्रुप की फैक्ट्रियों में कौन सी पोस्ट दी जाएगी, इस पर उन्होंने कहा कि कारपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। लीडरशिप, टीम वर्क और फिजिकल ट्रेनिंग के साथ अग्निवीर इंडस्ट्री को मार्केट रेडी सॉल्यूशन प्रदान करेंगे। इसमें ऑपरेशन से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई चैन मैनेजमेंट तक का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top