ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया गरीबों को कंबल वितरण

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया गरीबों को कंबल वितरण

शाहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आज दो संतो की प्रेरणा से ठिठुरती ठंड में सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । उसके पश्चात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक कमेटी का अभिनंदन किया गया और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी सादगी पूर्ण तरीके से किया गया। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक कार्यालय निकट पुलिस चौकी के पास सैकड़ों गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय जैन संत शाकाहार प्रवर्तक षस्टम पट्टाचार्य 108 ज्ञानसागर जी महाराज एवं ब्रह्मलीन रुद्रावतार 1008 श्री लक्ष्येशवराशरम जी महाराज की प्रेरणा से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के जिला संरक्षक हरपाल सिंह अरूष ने कहा कि इस सर्दी में इस तरह का आयोजन गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। ककरौली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल हरपाल सिंह पवार ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम गरीबों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से समाज में गरीब तबके हो लाभ मिलता है और नर सेवा नारायण सेवा की भावना से किया गया कार्य सार्थक होता है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा ने कहा कि शाहपुर ब्लॉक कमेटी से अन्य कमेटियों को सीख लेनी चाहिए और प्रत्येक ब्लाक कमेटी को इस तरह के रचनात्मक व सामाजिक कार्यक्रम करते रहना चाहिए। जैन समाज के मदन लाल जैन तथा ललित कुमार जैन व गुड व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल तथा समाजसेवी नरेंद्र कुमार गर्ग ने कहा कि पत्रकारों के बैनर पर आयोजित इस कार्यक्रम से समाज को भी इस तरह के कार्य करने की सीख मिलती हैं ।


कंबल वितरण के उपरांत कस्बे के उषा रॉयल पैलेस में आयोजित नवगठित कमेटी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अतिथियों हरपाल सिंह अरुण हरपाल सिंह पवार ,डॉ अनुज कुमार, जिलाध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार बंसल , खतोली ब्लॉक से खतोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौहान, महामंत्री बिलाल अख्तर, राजीव शर्मा, विकास कुमार, व फरीद अहमद, को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

वही जिला पदाधिकारियों ने ब्लॉक कमेटी का माल्यार्पण कर तथा कोरोना वायरस के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी पत्रकारों ने शपथ ली कि वह समाज को साफ स्वस्थ पत्रकारिता के माध्यम से दशा और दिशा देने का प्रयास करेंगे। शाहपुर के इस सफल कार्यक्रम की सूचना मिलने पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने भी शाहपुर कमेटी को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवगठित कमेटी के ब्लॉक संरक्षक सचिन जैन, विजय गोयल, संयोजक सचिन सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नफासत खान, उपाध्यक्ष डॉ शाहिद सिद्दीकी, महामंत्री सचिन धवन, मंत्री कपिल सैनी, प्रवीण शर्मा, भाग्य शर्मा, तथा कोषाध्यक्ष सौरभ त्यागी, व प्रवक्ता खालिद सिद्दीकी का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल व संचालन खालिद सिद्दीकी ने किया।

Next Story
epmty
epmty
Top