वोटिंग के बीच सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल- बीजेपी के विरोध पर...
नई दिल्ली। राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक चल रहे मतदान के दौरान सीलमपुर में बुर्के को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी के विरोध पर हुए हंगामा को पुलिस ने समय रहते संभाल लिया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे 7:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कुछ स्थानों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दूसरे पर गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाने के मामले सामने आए हैं।
वोटिंग के बीच सीलमपुर में आर्यन पब्लिक स्कूल के पास बने पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बाहर की महिलाओं को लाकर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है।
अपने इस आरोप को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जब बूथ के बाहर नारेबाजी करने लगे तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके सामने आकर अड गए। जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गई।
हंगामे की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वह वोट डालने के लिए पहुंची तो पता चला कि उनके नाम से किसी अन्य ने पहले ही वोट डाल दिया है ।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को लाठियां फटकार कर तितर-बितर किया और स्थिति पर काबू पाते हुए हालातों को सामान्य कर दिया।