बीजेपी एमएलए के बेटे की जनसभा में बवाल- चले लाठी-डंडे पत्थर,कई घायल
गोंडा। चुनाव प्रचार करने के लिये समर्थकों के साथ पहुंचे जनपद की गौरा विधानसभा सीट से विधायक प्रभात वर्मा के बेटे की जनसभा में जमकर बवाल हुआ। माइक बंद करने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में इस कदर टकराव हुआ कि दोनों तरफ से ईट, पत्थर और लाठी डंडे चलने लगे। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान हवाई फायरिंग का भी सहारा लिया गया। संघर्ष की इस वारदात में एमएलए के 3 समर्थक घायल हो गए हैं। एमएलए की ओर से आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
दरअसल जनपद के थाना छपिया क्षेत्र के तांबेपुर गांव के पास बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा का बेटा प्रशांत वर्मा अपने समर्थकों के साथ पिता का चुनाव प्रचार करता हुआ घूम रहा था। इसी दौरान दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और जनसभा के लिए इस्तेमाल किए जा रहे माइक को बंद करने की मांग करने लगे। माईक के बंद नहीं किए जाने पर लोग भड़क गए और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी आगे तक बढ़ी कि विरोध कर रहे लोगों ने बीजेपी एमएलए के बेटे और उनके समर्थकों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव से मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान कई वाहन पथराव में लाठी-डंडों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामला बिगड़ता हुआ देख बीजेपी एमएलए के बेटे ने अपने समर्थकों के साथ वहां से जान बचाकर निकलने में ही भलाई समझी। बताया जा रहा है कि भागते लोगों पर भी हमला किया गया। एमएलए के बेटे के साथ चल रहे तीन समर्थक इस बवाल की चपेट में आकर घायल हो गए। बाद में पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।