सांसद विधायक के आवास पर हंगामा- पेंशन बहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले सांसद और विधायक आवास पर हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान पेंशन बहाली की मांग को लेकर संसद एवं विधायक को प्रदर्शनकारी लोगों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया।
रविवार को जिला मुख्यालय पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले इकट्ठा हुए दर्जनों पेंशन धारियों ने समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक एवं चरथावल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक के आवास पर पहुंचकर हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
अपनी डिमांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था जिसे एनपीएस का नाम दिया गया है वह कहीं से भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बिल्कुल भी हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के लिए शोषणकारी और भेदभावपूर्ण व्यवस्था है, जिससे देश भर में तकरीबन एक करोड़ सरकारी कर्मचारी अपने हितों को लेकर बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवा निवृत कर्मचारियों को केवल ₹1200 से लेकर ₹4000 तक की पेंशन दी जा रही है जो किसी भी व्यक्ति और उसके परिवार के जीवन यापन के लिए कहीं से भी काफी नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सांसद एवं विधायक को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है।