लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करते ही हंगामा- बोले सपा सांसद....

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करते ही हंगामा- बोले सपा सांसद....

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करते ही सदन में हंगामा होने लगा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार कम्युनिटी के बीच विवाद उत्पन्न करना चाहती है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बहुचर्चित वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है। केंद्रीय मंत्री द्वारा लोकसभा में बिल पेश किए जाते सांसदों द्वारा हंगामा किया जाने लगा।

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिब्बुल्लाह ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमान के हकों के खिलाफ लाया गया है। सरकार की ओर से पेश किया गया यह बिल मुसलमानों के मजहब में दखल अंदाजी करना है। अगर ऐसा होगा तो कोई भी अल्पसंख्यक खुद को देश में सुरक्षित महसूस नहीं करेगा।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल राव ने कहा कि केंद्र सरकार कम्युनिटीज के बीच विवाद उत्पन्न करना चाहती है। सरकार की ओर से लाये गये इस बिल के पीछे का उद्देश्य ठीक नहीं है। क्योंकि यह देश के लोगों को आपस में बांटने वाला काम करेगा। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके सांसद के कनिमोझी ने भी इस बिल को संविधान विरोधी करार दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top