मुजफ्फरनगर में आज महापंचायत के कारण रहेंगे रुट डायवर्ट

मुजफ्फरनगर में आज महापंचायत के कारण रहेंगे रुट डायवर्ट

मुजफ्फरनगर। हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के नेता जयंत चौधरी मिलने गए थे लोकदल पार्टी पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। लाठीचार्ज और कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ महापंचायत बुलाई है। यह महापंचायत आठ अक्टूबर को महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होगी।

महापंचायत होने के कारण शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को निम्न रास्तों से संचालित किया जायेगा। सुगम यातायात को दृष्टीगत रखते हुए प्रातः 6:30 बजे से समाप्ति तक निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/प्रतिबंधित रहेगा।

1. सहारनपुर, देवबन्द, रूडकी हरिद्वार की ओर से आने वाला यातायात, रामपुर तिराहा एव रामपुर चौराहा से रूडकी रोड, जिला अस्पताल की ओर नहीं आयेगा। बल्कि सभी वाहन बाईपास होकर भोपा बाईपास से शहर क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

2. दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ से आने वाला यातायात भोपा बाईपास से मदन स्वीट्स चौक से शहर क्षेत्र में आयेगा तथा किसी भी प्रकार का वाहन सूजड़, महावीर चौक से सुजडू चौकी से आगे की ओर नहीं जायेगा, मिनाक्षी चौक से महावीर चौक की और किसी भी प्रकार का वाहन का आवगमन नही किया जायेगा।

3. शामली, बुढाना एवं चरथावल की ओर से आने वाला समस्त यातायात चरथावल गोड शनिधाम मन्दिर से आगे प्रवेश नहीं करेगा बल्कि यह यातायात पीनना बाईपास से मीरापुर चौकी वहलना चौक से वहलना कट होते हुए भोपा बाईपास से अपने गणत्वय तक आयेगा।

4. रोडवेज बस स्टैण्ड से समस्त बसों का संचालन केवल भोपा फ्लाई ओवर से होकर किया जायेगा व समस्त बसो को भोपा बाईपा से भोपा फ्लाई ओवर से मदन स्वीट्स चौक से शहर के अन्दर प्रवेश दिया जायेगा।

5 शहर क्षेत्र में किसी प्रकार की ई-रिक्शा का संचालन नही किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top