रालोद के प्रदेश अध्यक्ष की हुंकार- सभी सीटों पर लड़ेंगे निकाय चुनाव

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष की हुंकार- सभी सीटों पर लड़ेंगे निकाय चुनाव

बिजनौर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय ने हुंकार भरते हुए कहा है कि उनकी पार्टी निकाय चुनाव के दौरान राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। जबकि लोकसभा चुनाव सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महागठबंधन की जो मुहिम शुरू की गई है वह लोकसभा चुनाव में जरूर अपना रंग दिखाएगी।

रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगना किए जाने की बात कही थी। लेकिन मौजूदा सरकार की महंगाई बढाने वाली कार्यशैली से आमदनी तो दुगनी हो नहीं सकी लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की लागत को दोगुना जरूर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आज किसान और नौजवान मौजूदा सरकार के हाथों स्वयं को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। सरकार ने पहले किसान विरोधी कानून बनाये और इसके खिलाफ जब 13 महीने तक चले आंदोलन में 750 शहीद हो गए तो एमएसपी देने का वादा कर आंदोलन को खत्म कराया। लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री ने फसलों के एमएससी को लेकर किसानों को कुछ भी नहीं दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top