रालोद का संकल्प पत्र जारी-बोले जयंत बिजली का पुराना माफ आगे का हाफ

रालोद का संकल्प पत्र जारी-बोले जयंत बिजली का पुराना माफ आगे का हाफ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से ताल ठोक रही रालोद ने अपना चुनावी घोषणा पत्र संकल्प पत्र के रूप में जारी करते हुए प्रदेशवासियों से पुराना बिजली बिल माफ करने और अगला बिल हाफ करते हुए प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दिए जाने का वायदा किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर छोटे चौधरी यानी जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के मिशन 2022 के लिए जनता के लिए बुने गये सपनों की रणनीति का खुलासा किया।

रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रालोद मुखिया जयंत चौधरी बोले कि नौजवानों को हम 5 साल के भीतर एक करोड़ नौकरियां देंगे। कुछ लोगों के मन के भीतर यह शंका भी घर कर रही होगी कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को हम 5 साल के भीतर एक करोड़ नौकरी कैसे देंगे। उन्होंने याद दिलाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने 70 लाख की जगह केवल चार लाख नौकरियां ही दी है। ऐसे हालात में सवाल उठना तय है। लेकिन यदि कृषि उत्पाद को बढ़ाया जाए तो यह पूरी तरह से संभव है। हम जो भी बातें बोल रहे हैं, उसका प्रभाव दूर तक है। उन्होंने कहा है कि लानत है ऐसी सरकारों के ऊपर जो युवाओं के साथ छल करते हुए उन्हें रोजगार के लिए भटकाती हैं। बिजली के भारी भरकम बिलों को लेकर उन्होंने नारा देते हुए कहा है कि प्रदेश वासियों के पुराने बिल माफ किए जाएंगे और आगे का बिजली का बिल हाफ आएगा। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने भाजपा सरकार के ऊपर करारा तंज कसते हुए कहा है कि पार्टी के पास हिंदू मुस्लिम को छोड़कर और कोई मिशन नहीं है। यह लोग केवल सड़क पर नमाज पढ़ाने और जिन्ना को लेकर चर्चा करने में ही अपनी विशेषता समझते हैं।

जीवन के लिये जरूरी रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार के सवाल पर यह लोग सामने आने की बजाय कन्नी काटने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है। उत्तर प्रदेश के गन्ना और आलू किसान के साथ अन्य कृषि जींस उगाने वाले सभी किसान बुरी तरह से परेशान हैं। 5 साल तक सत्ता का सुख भोगती रही भाजपा को अब एहसास हो रहा है कि चुनाव जीतना है तो किसानों के लिए कुछ करना ही होगा। इसलिए अब वह घोषणा कर रहे हैं। लेकिन हम प्रदेशवासियों से वायदा कर रहे हैं कि इनके मुकाबले हम ज्यादा ही करेंगे। हर व्यक्ति हमारे घोषणापत्र को देखें और चर्चा करें। अगर जरूरत पड़ती है तो हम अपने घोषणा पत्र में सुधार करने के लिए तैयार बैठे हुए हैं। अपने घोषणापत्र में रालोद मुखिया ने वादा किया है कि निजी और सरकारी क्षेत्र में एक करोड़ नौकरियां दी जाएंगी। किसानों को आलू का डेढ़ गुना ज्यादा दाम देते हुए आगरा में राज्य अनुसंधान संस्थान और निर्यात प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना की जाएगी। गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना भाव दिया जाएगा। गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान किया जाना सरकार सुनिश्चित करेगी।


केंद्र सरकार की तर्ज पर किसानों को 6000 रूपये सालाना दिए जाएंगे। इस तरह किसानों को कुल 12000 रूपये प्रति साल मिलेंगे। जबकि असिंचित भूमि वाले किसानों को हर एक साल 15000 रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली पेंशन राशि में 3 गुना बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा वृद्धावस्था, विकलांगता और वृद्धावस्था विधवा पेंशन को भी 3 गुना बढ़ाया जाएगा। सभी विभागों और सभी स्तरों पर पदों की भर्ती में महिलाओं को 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी। किसानों के लिए नई प्रभावी बीमा योजना तैयार करने का ऐलान किया जाएगा। किसानों और बुनकरों का बिजली का बिल माफ करते हुए आगे आने वाले बिलों को आधा किया जाएगा। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना कराई जाएगी। नये कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। पुलिस नौकरियों के आवेदन की आयु सीमा बढ़ाकर 28 वर्ष की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top