किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद का प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद का प्रदर्शन

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के समाधान की मांग की।

रालोद जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों व आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान सडकों व खेतों में घूमने वाले आवारा पशुओं से बेहद परेशान है। किसानों को दिन रात खेतों पर पहरा देना पडता है, आवारा पशुओं की हालत यह है कि वे जिस खेत में घुस जाते हैं, पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। वहीं ये आवारा पशु सडकों पर यात्रियों के लिए भी मुसीबत का सबब बने हुए हैं, आवारा पशुओं के कारण हाइवों व शहर के मुख्य मार्गों पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसमें कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद की तीनी चीनी मिलों व बागपत की रमाला चीनी मिलों पर किसानों का करोडों रुपया बकाया है लेकिन मिलों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसानों को अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद शामली में विद्युत विभाग द्वारा किसानों व आम जनों पर विद्युत बिल का दस हजार रुपये होने के पश्चात विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

जिले में 98 प्रतिशत किसान गन्ने की खेती करते हैं तथा पूरी तरह गन्ना पर ही निर्भर है, किसानों का लगभग 846.63 करोड रुपया चीनी मिलों पर बकाया है, पांच महीनों में किसानों को कोई भुगतान नहीं किया गया है जिससे किसान विद्युत बिल व अन्य सरकार देय देने में असमर्थ है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top