दो हजार रूपये नोट के फैसले पर रालोद ने कसा तज- बताया हुआ उल्टा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार रूपये के नोट को लेकर किये गये फैसले पर राष्ट्रीय लोकदल ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।
बिना सोचे समझे किए गए फैसले देश के लिए हमेशा घातक होते हैं, नोटबंदी ऐसा ही फैसला था।
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) May 19, 2023
सरकार अपनी पीठ थपथपा रही थी कि नोटबंदी एक बहुत ही बड़ा हथियार है काला धन समाप्त करने के लिए, हुआ उल्टा। आज वही नोटबंदी काला धन छुपाने का सबसे बड़ा जरिया बन गया।#Demonetisation #Rs2000 pic.twitter.com/u9fmfaPjhr
रालोद ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिना सोचे समझे किए गए फैसले देश के लिए हमेशा घातक होते हैं, नोटबंदी ऐसा ही फैसला था। सरकार अपनी पीठ थपथपा रही थी कि नोटबंदी एक बहुत ही बड़ा हथियार है काला धन समाप्त करने के लिए, हुआ उल्टा। आज वही नोटबंदी काला धन छुपाने का सबसे बड़ा जरिया बन गया।
Next Story
epmty
epmty