रालोद मुखिया ने गठित की आशीर्वाद पथ प्रबंधन समिति
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आशीर्वाद पथ कार्यक्रम के लिए केंद्रीय कार्यालय की ओर से प्रबंधन समिति गठित की गई है।
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकदल के रफी मार्ग नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी किए गए परिपत्र में बताया गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के आशीर्वाद पथ कार्यक्रमों के प्रबंधन के लिए एक प्रबंध समिति का गठन किया गया है। इस प्रबंधन समिति में बिजनौर के पूर्व सांसद मुंशी रामपाल, पूर्व राज्य मंत्री कुलदीप उज्जवल, पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा, चौधरी फहीमुद्दीन और रामरसपाल पोनिया को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा आदि दलों की तरह राष्ट्रीय लोकदल की ओर से भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां की जा रही है। जिसके चलते रालोद मुखिया जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करते हुए अन्य दलों को छोड़कर आ रहे नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक कददावर नेता अन्य दलों को छोडकर रालोद का दामन थाम चुके है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल की ओर से आशीर्वाद पथ अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की देखरेख और उनके प्रबंधन के लिए इस प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।