रालोद नेताओं ने की आयुक्त से मुलाकात- किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

रालोद नेताओं ने की आयुक्त से मुलाकात- किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

लखनऊ। पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता चौधरी योगराज सिंह व पूर्व विधायक थानाभवन राव अब्दुल वारिस ने गन्ना एवं चीनी आयुक्त से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।

चौधरी योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व पूर्व विधायक थानाभवन राव अब्दुल वारिस ने कहा कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के भैसाना शुगर मील, जनपद शामली के दोआब शुगर मील व बजाज शुगर मील, थानाभवन के किसानों का पिछले सीजन का गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है, जिससे किसान भुखमरी कि कगार पर है तथा किसान लगातार गन्ना भुगतान हेतू लम्बे समय से आंदोलन कर रहे है। उपरोक्त तीनों शुगर मील क्षेत्रों के किसान इन मीलों को अगले पेराई सत्र में गन्ना भी नही देना चाहते है।

उन्होंने गन्ना आयुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर कि भेसाना शुगर मील, जनपद शामली कि दोआब शूगर मील व बजाज कि थानाभवन शुगर मील का गन्ना का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए तथा किसानों कि माँग के अनुरूप इन मील क्षेत्रों के गन्ना क्रय केंद्र स्थानांतरित किये जाए एव जिन गाँवो में दो मिलों के क्रय केंद्र स्थापित हैं वहाँ पर गन्ना किसान का बॉण्ड उसकी इच्छा अनुसार परिवर्तित किया जाए।

इस मौके पर विकास शौरम, सोहनलाल इटावा, अनंगपाल इटावा, बबूल प्रधान सराय, उधम सिंह, राजीव, विनीत, मनोज भैसवाल, रविंद्र सिंह काकरान व कई अन्य गाँव के किसान रहे मौजूद।

Next Story
epmty
epmty
Top