बाहर आते ही रालोद नेताओं को मिला नया ठिकाना-भगवा पहन हुए भाजपाई

बाहर आते ही रालोद नेताओं को मिला नया ठिकाना-भगवा पहन हुए भाजपाई

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर बाहर आए नेताओं को हाथों-हाथ नया ठिकाना मिल गया है। पार्टी छोड़कर बाहर आए नेता आज ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए अब भगवाधारी हो गए हैं।

रविवार को टिवटर के माध्यम से राष्ट्रीय लोकदल की प्राथमिक सदस्यता एवं अपने पदों को इस्तीफा देकर बाहर आए रालोद के प्रदेश प्रदेश संगठन मंत्री यशवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भोपाल सिंह गुर्जर, महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष नेहा सिरोही तथा अनुसूचित जाति जनजाति के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय जाटव ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज मेरठ में रालोद का साथ छोड़कर आए इन सभी नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। हृदय परिवर्तन के इस मौके पर मोदीनगर विधानसभा सीट से विधायक रहे सुदेश शर्मा ने भी भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर पिछले दिनों की रालोद को छोड़कर भगवाधारी हुए अभिषेक चौधरी गुर्जर के अलावा बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top