विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होंगे RLD मुखिया- जताई असमर्थता...

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होंगे RLD मुखिया- जताई असमर्थता...

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह आगामी 23 जून को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के मुख्य नेता नीतीश कुमार को लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि वह आगामी 23 जून 2023 को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में पहले से निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से शामिल नहीं हो सकेंगे।


रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि आज देश में अधिनायकवादी एवं सांप्रदायिक शक्तियां जिस तरह से लोकतंत्र तथा सामाजिक समरसता के लिए खतरा पैदा कर रही है, उसे देखते हुए समान धर्म विपक्षी दलों का एकजुट होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।

रालोद सुप्रीमो ने कहा है कि देश की अहम समस्याओं एवं चुनौतियों पर संवाद कर समूचा विपक्ष जनता के सामने एक दूरगामी व्यवहारिक योजना प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे हालातों में हम सभी साथ मिलकर युवा, महिलाओं, किसानों एवं वंचित समाज की आकांक्षाओं एवं विश्वास के साथ देश में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि आगामी 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक विपक्षी एकता की राह में एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध होगी।

epmty
epmty
Top