RLD मुखिया ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए पर्चा
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। आरएलडी प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने समाजवादी पार्टी के सहयोग से आरएलडी के कोटे से अपना पर्चा भरा है।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह का राज्यसभा में जाना सुनिश्चित हो गया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सहयोग से आरएलडी के कोटे से अपना पर्चा राज्यसभा के लिए दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र भरने के बाद चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा की सीटों के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने 111 विधायकों के बल पर तीन राज्यसभा सदस्य सीधे मनोनीत करवा सकती है। ऐसे हालातों के बीच पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दल के मुखिया आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को सपा के समर्थन से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है।
अब इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सपा मुखिया अपनी पत्नी डिंपल यादव को आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकते हैं।