RLD एवं SP फिर मिलकर लड़ेंगे इलेक्शन इस दल के खाते में खतौली सीट

RLD एवं SP फिर मिलकर लड़ेंगे इलेक्शन इस दल के खाते में खतौली सीट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर गठबंधन के अंतर्गत इलेक्शन लड़ने का एलान किया गया है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि उनकी पार्टी उपचुनाव भी राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिलकर लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के हिस्से में जहां एक लोकसभा एवं विधानसभा सीट आएगी, वही एक सीट पर राष्ट्रीय लोकदल अपना कैंडिडेट उतारकर इलेक्शन लड़ेगा।

बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से ट्विटर हैंडल पर किए गए टवीट में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी। मौजूदा समय में चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और खतौली एवं रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह एक बार फिर से राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिलकर इन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ दो-दो हाथ करने के लिए उतरने जा रही है।

समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ-साथ रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे। जबकि जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उसका सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल अपना उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top