आरजेडी की पहली सूची जारी- बक्सर से सुधाकर सिंह, गया से सर्वजीत...
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। राजद सुप्रीमो की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में पांच कैंडिडेट के नाम उजागर किए गए हैं। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया गया है।
पांच उम्मीदवारों की इस पहली सूची में जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। गया से कुमार सर्वजीत और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अपने उम्मीदवार बनाए गए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार में से इन तीन सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार डिक्लेअर करते हुए इन्हें चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए हैं।
इनके अलावा बक्सर से कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। उजियारपुर लोकसभा सीट से आलोक मेहता राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अपने उम्मीदवार बनाए गए हैं। इन्हें भी पार्टी ने सिंबल जारी कर दिया है।