राजद ने बाहुबली की पत्नी को टिकट देकर रघुवंश बाबू का किया अपमान
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव में महनार से पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह को टिकट दिए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोला और कहा कि ऐसा कर राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का अपमान किया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि देश के लाखों गरीबों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा) जैसी योजना देने वाले डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का राजद ने इतना अपमान किया कि उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बेड से ही पार्टी से अपना इस्तीफा भेजना पड़ा था। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उन्हें मनाने में विफल रहे।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डॉ. सिंह जिस बाहुबली को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़े, उसकी पत्नी को टिकट देकर राजद ने न केवल रघुवंश बाबू का अपमान किया बल्कि उनके आदर्शों और गरीबों के सम्मान पर दबंगई का बुलडोजर चला दिया।