शिवसेना में बगावत की BJP में उमंग- लगे फडणवीस के CM बनने के पोस्टर

नई दिल्ली।शिवसेना के भीतर मची बगावत ने भारतीय जनता पार्टी की उमंग को दोगुना कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के समर्थकों ने अनेक स्थानों पर उनके दोबारा से सीएम बनने के पोस्टर लगा दिए हैं। उधर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं एनसीपी नेता ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि राज्य में फ्लोर टेस्ट की नौबत आएगी।
महाराष्ट्र में शिवसेना के भीतर चल रही बगावत ने भारतीय जनता पार्टी के बांछे खिलाकर रख दी है। राज्य की सत्ता पर अपनी निगाहें जमाकर बैठी भाजपा के भीतर उमंग का यह माहौल इस कदर पैदा हो गया है कि औरंगाबाद के अलावा कई अन्य स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समर्थकों की ओर से उनके दोबारा से सीएम बनने की उम्मीद पोस्टर लगा दिए गए हैं।
उधर शिवसेना सांसद विनायक राउत की ओर से दावा किया गया है कि गुवाहाटी से तकरीबन डेढ़ दर्जन विधायकों ने मुंबई के शिवसेना नेताओं के साथ संपर्क किया है। उन्होंने दावा किया है कि संपर्क करने वाले सभी एमएलए वापस लौट आएंगे। उधर उद्धव ठाकरे के करीबी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के 13 विधायक अभी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं और वह लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर असम के गुवाहाटी में चल रही गहमागहमी को लेकर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को बाढ़ पीड़ितों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कभी गुजरात का चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हो जाते हैं तो कभी महाराष्ट्र की सरकार को गिराने में। लेकिन असम में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की तरफ सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।