बीजेपी उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी- 29 के नाम पर चली कैंची

बीजेपी उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी- 29 के नाम पर चली कैंची

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई 44 उम्मीदवारों की सूची को कुछ समय बाद ही वापस लिए जाने के पश्चात भाजपा द्वारा अब पहले पेज के 15 प्रत्याशियों के नाम की नई सूची जारी की गई है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट दोबारा से जारी कर दी गई है नई सूची में पहले पेज के केवल 15 प्रत्याशियों के नाम है इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से सवेरे तकरीबन 10:00 बजे पार्टी के 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिसे न्यूटन लेते हुए 2 घंटे के भीतर ही वापस ले लिया गया था जारी की गई 15 उम्मीदवारों की नई सूची में पंपोर विधानसभा सीट से इंजीनियर सैयद शौकत यूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाडा बिजबेहरा से सोफी युसूफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर शराफ, इंदरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा भदरवाह से दिलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार रामबन से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को उम्मीदवार बनाना डिक्लेयर किया गया है।

उल्लेखनीय है की प्रथम चरण के चुनाव में विधानसभा की 24 सिम हैं जिनमें से भाजपा की ओर से अभी केवल 15 उम्मीदवारों का नाम ही फाइनल किया गया है बाकी बच्चे 9 कैंडिडेट के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

epmty
epmty
Top