हुआ खुलासा-दागी विधायकों में BJP सबसे अव्वल-सपा बसपा भी पीछे नही

हुआ खुलासा-दागी विधायकों में BJP सबसे अव्वल-सपा बसपा भी पीछे नही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। भाजपा और कांग्रेस जैसे बड़े दल भी सत्ता पर काबिज होने के लिए गठबंधन की राजनीति का सहारा लेने को मजबूर है। इलेक्शन वॉच की एडीआर रिपोर्ट में कई खुलासे मौजूदा विधायकों को लेकर किए गए हैं।

मंगलवार को उजागर की गई इलेक्शन वॉच की एडीआर रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश विधानसभा के भीतर सबसे ज्यादा दागी विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के मुकाबले ज्यादा पीछे नहीं है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सभी राजनीतिक दलों के भीतर करोड़पति विधायकों की अच्छी खासी संख्या है। चुनाव सुधार और राजनीतिक शुचिता के तमाम दावों एवं वादों से अलग एडीआर की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। अब देखने वाली बात यह रही है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कितने दागी विधायक किस दल से जीतकर आते जाते हैं। गौरतलब है कि राजनीति में माफिया और बाहुबलियों का दखल रोकने के लिये पिछले काफी समय से कवायद की जा रही है। सभी राजनैतिक दल एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए माफिया और बाहुबलियों को राजनीति से दूर रखने की बात कहते हुए स्वयं को पाक साफ दिखाने की कोशिश करते दिखाई देते है। लेकिन सत्ता पर काबिज होने के लिये बाहुबलियों के राजनीति में दखल से गुरेज भी नही करते है।



Next Story
epmty
epmty
Top