नतीजे आने शुरू- नवाज शरीफ एक सीट पर हारे- PTI की बल्ले बल्ले

नतीजे आने शुरू- नवाज शरीफ एक सीट पर हारे- PTI की बल्ले बल्ले

नई दिल्ली। नेशनल असेंबली एवं प्रांतीय चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना निरंतर जारी है। मतों की गिनती के साथ-साथ वोटिंग के रुझान के सामने आने लगे हैं। बड़ी ही उम्मीद के साथ पाकिस्तान लौटे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मनशेहरा सीट से हार चुके हैं। जबकि उनके भाई के हाथ जीत लगी है। पीटीआई समर्थित पांच उम्मीदवारों की जीत से उत्साहित पार्टी नेताओं को सत्ता हाथ लगने की उम्मीद बन रही है।

शुक्रवार को पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए हुई वोटिंग की गिनती के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटों में से 266 सीटों पर हुए मतदान की गिनती का काम निरंतर जारी है।

पाकिस्तान में मुख्य रूप से तीन पार्टियों के बीच मुकाबलों के अभी तक रुझानों में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की बल्ले बल्ले होती नजर आ रही है। अभी तक के शुरुआती रुझानों में 120 सीटों पर इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।

ताजा रुझानों में दो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं जेल में बंद इमरान खान की पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन की झोली में अभी तक चार सीटें आ चुकी है। जबकि इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित पांच उम्मीदवारों ने बाजी मार ली है। बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी को भी तीन सीटों पर जीत मिली है

Next Story
epmty
epmty
Top