शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ने का संकल्प- सपा

शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ने का संकल्प- सपा

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी शिक्षक सभा जिला कार्यकारिणी की घोषणा सपा कार्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारियो के स्वागत समारोह सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी की अध्यक्षता व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन के संचालन में आयोजित प्रोग्राम में शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार द्वारा की गई।

कार्यकारिणी घोषणा कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी पदमाकर यादव, सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों के अधिकारों व भविष्य से भाजपा की डबल इंजन सरकार खिलवाड़ कर रही है। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली मांग व रुकी हुई भर्ती करने तथा शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने का विरोध केवल समाजवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे है। सम्बोधन में वक्तताओ ने शिक्षकों की मांगों व अधिकारों की लड़ाई को लड़ने का ऐलान किया।

कार्यक्रम को सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, जिला उपाध्यक्ष अमीर कासिम एडवोकेट, शिक्षक नेता डॉ राहुल कुशवाह, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, चौधरी अजेंद्र सिंह बालियान, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, चौधरी यशपाल सिंह बालियान, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

जिला कार्यकारिणी सपा शिक्षक सभा मे जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार द्वारा यशपाल सिंह को संरक्षक व जिला उपाध्यक्ष बाकर हुसैन, विजेंद्र सिंह, प्रदीप लाल, रॉकी, सतेंद्र सिंह,कपिल त्यागी, विक्कल तोमर, वीरेंद्र सिंह, गया प्रसाद को जिला महासचिव अरविंद कुमार, जिला सचिव विपिन त्यागी, अमित कुमार,राहुल राणा,विनीत कुमार,रमेश सिंह,मनोज कुमार, आकाश कुमार, कुश चौधरी, एस सी यादव, विकास मोतला, रवि कुमार, श्री पाल, शुभम पाल, विकास शर्मा, विजय कुमार, रचना रावत को जिला कोषाध्यक्ष सन्तराम एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य हंस कुमार, प्रमोद यादव, संजीव कुमार, संदीप कुमार, रितिक कुमार को मनोनीत करते हुए उनको मनोनयन पत्र सौंपे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष डॉ हरितोष मोहन, सपा नेता पवन पाल, रामपाल सिंह पाल, योगेश भंडारी, नन्दू शर्मा, अब्बास अली, मीर हसन, शाहिद राणा, हसीब राणा, नवेद रँगरेज, अली जैदी, सत्यपाल तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top