पात्रा चाल घोटाले में संजय राऊत को राहत- कोर्ट से मिली जमानत

पात्रा चाल घोटाले में संजय राऊत को राहत- कोर्ट से मिली जमानत

मुंबई। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चाल घोटाला मामले में आज बड़ी राहत कोर्ट से हासिल हुई है। संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की एमपीएमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए जमानत दे दी है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इसी साल की 1 अगस्त को मुंबई में पात्रा चाल घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद को एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत हासिल हुई है। अदालत ने संजय राउत की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत स्वीकार कर ली है। फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे संजय राउत को पात्रा चाल घोटाला मामले में अदालत की ओर से जमानत मिलने पर भारी राहत प्राप्त हुई है।

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पात्रा चाल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय की जांच उपनगरीय गोरेगांव में चाल्या घरों के पुनर्वास का से संबंधित 1034 करोड रुपए की कथित वित्तीय अनियमितताओं और कथित रूप से उनकी पत्नी और सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से संबंधित है।

Next Story
epmty
epmty
Top