मिली राहत - कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी

मिली राहत - कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और इस बीच सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी हो गई है।

इस बीच देश में शनिवार को 57 लाख 43 हजार 840 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 12 करोड़ 01 लाख 03 हजार 225 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,271 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 37 हजार 307 हो गया है। इसी दौरान 11,376 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 37 हजार 859 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले 390 घटकर 1,35,918 रह गये हैं। इस अवधि में 285 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 540 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 174 घटकर 69,258 रह गये हैं। राज्य में 6,468 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,50,281 हो गयी है। इसी अवधि में 174 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,685 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 70 घटकर 15,866 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,565 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1,020 घटकर 64,66,913 रह गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 9751 रह गये हैं तथा 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36,273 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2668001 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले तीन घटने से इनकी संख्या 5,651 हो गई है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 12,24,94 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 459 पहुंच गया है।

दक्षिण भारत के कर्नाटक में नौ सक्रिय मामले बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 8056 हो गयी है। राज्य में तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,143 हो गया है। राज्य में अब तक 29,45,415 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 99 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या 3,128 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 20,52,230 हो गयी है, जबकि इस महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14412 हो गया है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले चार बढ़कर 3741 हो गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3972 हो गया है। वहीं 665599 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले दस घटकर 361 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,14,934 तक पहुंच गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 25,093 है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 31 बढ़ने से 8,031 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19307 हो गया है तथा अब तक 15,75,980 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले 15 बढ़ने के बाद 230 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992508 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13588 पर बरकरार है।

पंजाब में सक्रिय मामले 318 हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585889 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16571 है। गुजरात में सक्रिय मामले छह बढ़कर 226 हो गये हैं तथा अब तक 816608 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10090 पर बरकरार है। बिहार में अब तक 716462 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9662 है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top