शुरू हुई बगावत-SP सांसद व विधायक ही बने पार्टी का सिरदर्द-लड़ा रहे चुनाव

शुरू हुई बगावत-SP सांसद व विधायक ही बने पार्टी का सिरदर्द-लड़ा रहे चुनाव

संभल। समाजवादी पार्टी के लिए उसके सांसद और विधायक ही एक बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। सांसद और विधायक अपने-अपने उम्मीदवारों को सपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार कर इलेक्शन लड़ा रहे हैं।

संभल में समाजवादी पार्टी के भीतर बगावत के सुर उठने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क और उनके बेटे कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने पार्टी द्वारा घोषित किये गए उम्मीदवारों से किनारा कर लिया है और दोनों ही निर्दलीय उम्मीदवार को नगर निकाय का इलेक्शन लड़ा रहे हैं। उधर बलिया के सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी भी उन्हीं की राह पर चलते हुए पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध जाकर सपा के अधिकृत उम्मीदवार के स्थान पर निर्दलीय को अपना समर्थन दे रहे हैं। अधिकृत उम्मीदवारों को पीछे करने से पार्टी के आम कार्यकर्ताओं में इन नेताओं के प्रति गहरी नाराजगी उत्पन्न होने लगी है। बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी ने दिनेश चौधरी को टिकट दिया है। लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने भीष्म यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार दिया है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि समाजवादी पार्टी का हाईकमान पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर निर्दलीय उम्मीदवारों को इलेक्शन लड़ा रहे सपा नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top