बगावत करने वाले के घर में विद्रोह!- सीएम के साथ नहीं पहुंचे इतने एमएलए
नई दिल्ली। वक्त भी इंसान को पता नहीं कैसे कैसे दिन दिखला देता है। अपने ही घर में बगावत करने के बाद मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे जब अपने गुट के विधायकों, सांसदों एवं उनके परिवार वालों के साथ गुवाहाटी पहुंचे तो उनके इस दौरे से खेमे के आधा दर्जन विधायकों ने खुद को अलग कर लिया। अब माना जा रहा है कि बगावत करने वाले सीएम के घर में अब खुद ही बगावत हो गई है!
दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करते हुए अपने साथ आए विधायकों, सांसदों एवं उनके परिवार वालों के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं। इस दौरे के साथ ही उनके खेमे के भीतर बगावत होने की चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस दौरे से उनके खेमे के आधा दर्जन विधायकों ने खुद को अलग कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ एमएलए मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे दूसरी बार अपने गुट के 40 विधायकों तथा कुछ निर्दलीय एमएलए के साथ कामाख्या मंदिर के दर्शन करने के लिए गुवाहाटी पहुंचे हैं। इससे पहले इसी वर्ष के जून महीने में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ हुए विद्रोह के पश्चात एकनाथ शिंदे बागी एमएलए को साथ लेकर गुवाहाटी में डेरा जमाने को पहुंचे थे।