बागी हुए बीजेपी सांसद ने भीड़ जुटाकर दिखाई ताकत- किया खुला ऐलान

बागी हुए बीजेपी सांसद ने भीड़ जुटाकर दिखाई ताकत- किया खुला ऐलान

चूरू। भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान की ओर से टिकट काटे जाने के बाद बागी हुए भाजपा सांसद ने भारी भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और खुली बगावत का भी ऐलान कर दिया।

शुक्रवार को राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कसवां ने अपने आवास पर हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और बगावत का खुला ऐलान करते हुए भावुक अंदाज में समर्थकों के सामने अपनी बात रखी।

टिकट काटने पर खुली नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा सांसद में समर्थकों से पूछा कि ऐसे मौके पर उन्हें क्या करना चाहिए? समर्थकों ने इस बात का फैसला जब उन्हें के ऊपर छोड़ दिया तो राहुल कस्वां ने चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि फैसला जनता ने ले लिया है और मैं आपकी बात सुन ली है।

उन्होंने कहा कि आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं। मुझे बस केवल आप लोगों का साथ चाहिए। इस दौरान राहुल कसवां ने यह बात पूरी तरह से साफ नहीं की कि वह कांग्रेस की तरफ से आ रहे ऑफर को स्वीकार करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर ताल ठोकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top