निकाय चुनाव के टिकटों के पैसों को लेकर रार- दो बसपा नेताओं समेत 3..

अलीगढ़। शहरी सरकार के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पैसों को लेकर हो रहे झगड़े अब सामने आने लगे हैं। निकाय चुनाव में पार्टी के टिकट की बिक्री को लेकर बहुजन समाज पार्टी के भीतर मची रार के सामने आने पर 15 लाख के लेनदेन में धमकी और अभद्रता के आरोप में बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी समेत एक बसपा नेता तथा एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी रहे शिव कुमार शास्त्री निवासी तुर्कमान गेट कोतवाली नगर का आरोप है कि उनका बसपा के आगरा, अलीगढ़ और बरेली मंडल के मुख्य प्रभारी आवास विकास कॉलोनी मकसूदाबाद के रहने वाले सूरज सिंह के साथ लेनदेन चलता रहता है। शिवकुमार शास्त्री के मुताबिक सूरज सिंह पर उनके तकरीबन 1500000 रुपए उधार है। कई बार तकादा करने के बावजूद बसपा के मंडल प्रभारी ने उसके पैसे आजकल में देने की बात कहते हुए बाद में उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया।
22 अप्रैल को सूरज सिंह और उसके कुछ साथी जब खैर बायपास स्थित अपने किसी मित्र के घर मौजूद थे उसी समय शिवकुमार शास्त्री भी अपने पैसों का तकादा करने के लिये वहां पर पहुंच गया है। आरोप है कि इस दौरान सूरज सिंह के साथ रहने वाले जावेद उल हसन निवासी एडीए कॉलोनी पानी की टंकी, शाह जमाल एवं कोल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में इलेक्शन लड़े मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहम्मद उमर निवासी गली नंबर 1 आलमबाग ने शिव कुमार के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी
इसी प्रकार से जान बचाकर वहां से निकले शिव कुमार ने इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की हुए बताया जा रहा है कि इसी विवाद में अनुशासनहीनता के चलते पार्टी हाईकमान के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने अपनी ही पार्टी के शिव कुमार शास्त्री पद से हटा दिया था।