कांग्रेस में नहीं थम रही रार- अब यह नेता इस्तीफा देकर आये बाहर
नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के भीतर नेताओं में चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद गुस्से में लाल पीले हुए वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। पिछले दिनों ही केंद्रीय नेतृत्व को चिट्ठी भेजकर बालासाहेब थोराट ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।
हालांकि पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ऐसी किसी चिट्ठी के जारी होने पर इंकार कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है।
खबर मिल रही है कि बाला साहब थोराट ने अपनी चिट्ठी को नजरअंदाज किए जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस बाबत जानकारी दी है। राज्य में होने वाले फैसलों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दिए जाने की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष से की गई है। मंगलवार को बालासाहेब थोराट के इस्तीफा देने से कांग्रेस में चल रही खींचतान की बात निकल कर बाहर आ गई है