राव राफे ने थामा रालोद का दामन - हैंड पंप से पानी निकालने में जुटे

राव राफे ने थामा रालोद का दामन - हैंड पंप से पानी निकालने में जुटे

मुजफ्फरनगर। जैसे-जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की चुनाव तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे राजनैतिक दलों के कुनबे में बढोत्तरी हो रही हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतकर जिला पंचायत में पहुंचे नवनिर्वाचित सदस्य ने आज रालोद का दामन थामकर हैंडपंप से पानी निकालना शुरू कर दिया हैं।

सोमवार का दिन राष्ट्रीय लोकदल के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया। रालोद के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए सादे कार्यक्रम में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीतकर जिला पंचायत में पहुंचे नवनिर्वाचित सदस्य विकास उर्फ राव राफे ने जयंत चौधरी में आस्था व्यक्त करते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी अजीत राठी समेत अन्य नेताओं ने विकास उर्फ राव राफे का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। विकास उर्फ राव राफे द्वारा रालोद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी के कुनबे में बढ़ोतरी होते हुए जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 7 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि बीते दिन शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित किए गए जिला पंचायत सदस्य परिचय सम्मेलन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन बताते हुए भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में अपनी जीत का दावा ठोक दिया था।

इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालो में जिला अध्यक्ष अजित राठी, बाबा मोमीन जौला, जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, भीष्म गुर्जर, विदित मलिक,जगपाल नेता जी, डॉ फरमान,मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।।

Next Story
epmty
epmty
Top