अनदेखी पड़ी भारी-गोद लिए गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री को दौड़ाया
बुलंदशहर। 5 साल तक सत्ता में रहते हुए वीआईपी बने रहे विधायकों के लिए क्षेत्रीय लोगों की अनदेखी अब बीजेपी प्रत्याशी बनने पर भारी पड़ रही है। अपने ही गोद लिए गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री को गांव वालों ने विरोध करते हुए दौड़ा लिया और साफ तौर पर कह दिया कि उनके गांव से भाजपा को 5 वोट भी नहीं मिलेंगे। इस दौरान सांसद के सामने गांव वालों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा अपने गोद लिए गांव सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के दूल्हेरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने के दौरान गांव वालों से वोट मांगने के लिए गए थे। ग्रामीण पूर्व केंद्रीय मंत्री को गांव में आया हुआ देख बुरी तरह से आगबबूला हो गए और उन्होंने केंद्रीय मंत्री के गांव में आने का विरोध किया। ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा को साफ तौर पर कह दिया कि उनके गांव से भाजपा को 5 वोट भी नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों के भीतर साफ तौर पर दिखाई दे रहे विरोध को देखते हुए सांसद महेश शर्मा ने गांव से चुपचाप निकलकर जाना ही बेहतर समझा। ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद ने उनके गांव को दिखावे के तौर पर गोद तो ले लिया है लेकिन वह यहां पर कभी भी चुनाव से पहले झांकने तक नहीं आए हैं। अब चुनाव आ गया है तो उन्हें ग्रामीण भी याद आ गए और वोट मांगने के लिए गांव में चले आए। गांव वालों का आरोप है कि सांसद ने गांव के भीतर विकास के नाम पर 5 ईंट भी नहीं लगवाई है, इसलिए गांव से उन्हें 5 वोट भी नहीं मिलेंगे।