रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने पर लगाई जाये आजीवन रोक- शमशेर मलिक

रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने पर लगाई जाये आजीवन रोक- शमशेर मलिक

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने कहा कि संसद सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा 2019 में समाजवादी पार्टी गठबंधन से अमरोहा सांसद निर्वाचित हुए कुंवर दानिश अली को बेहद आपत्तिजनक गालियां दी गई जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है।

संसद में घटी इस घटना पर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद के अपने साथी सांसद दानिश अली के लिए जिन शब्दों व गालियों का इस्तेमाल किया है वह बेहद आपत्तिजनक, निंदनीय, शर्मनाक व देश के सभ्य समाज में नाकाबिले बर्दाश्त है।संविधान व लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला देश का प्रत्येक नागरिक आज दानिश अली के साथ खड़ा है। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने देश की संसद व लोकतंत्र का अपमान किया है।

शमशेर मलिक ने कहा कि हमारी मांग है की सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता को बर्खास्त करें और आजीवन उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए और आपराधिक धाराओं में मुक़दमा दर्ज करके सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाए।

epmty
epmty
Top