बारिश से आई आफत में रामगोपाल यादव को मिला स्टाफ की गोदी का सहारा

बारिश से आई आफत में रामगोपाल यादव को मिला स्टाफ की गोदी का सहारा

नई दिल्ली। राजधानी में हुई मानसून की पहली बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी भी बच नहीं सके हैं। कोठी के भीतर हुए जल भराव से बचने के लिए समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव को स्टाफ की गोदी का सहारा लेना पड़ा है।

दरअसल शुक्रवार की तड़के राजधानी दिल्ली में हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने जहां पब्लिक को चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है वही आफत बनकर जगह-जगह जल भराव के हालात उत्पन्न कर दिए हैं।

राजधानी दिल्ली में हुई झमाझम बारिश से उत्पन्न हुए जल भराव के हालात ऐसे रहे हैं कि केंद्र एवं दिल्ली सरकार के मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी जल भराव का सामना करना पड़ा है।

सांसदों, मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आवास वाले लुटियंस दिल्ली के इलाके में भी बरसात का पानी लबालब भर गया है।। हालात ऐसे बने कि समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव को उनके स्टाफ ने गोद में उठाकर घर से निकलते हुए गाड़ी में बैठाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में चार लोग समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव को अपनी गोदी में उठाए हुए थे और फिर उन्होंने घर से निकालकर उन्हें गाड़ी में बैठाया ताकि सपा नेता को पानी में भीगने से बचाया जा सके।

लुटियंस दिल्ली समेत राजधानी के अन्य इलाकों में हुए जल भराव को लेकर सरकार पर बरसते हुए अब रामगोपाल यादव ने पूछा है कि इसमें एनडीएमसी की गलती है। जहां भी पानी चौंक होता है वह सब पुराने कर्मचारियों को मालूम है। उन्हें पता है कि कहां पर पानी फंसता है।

epmty
epmty
Top