रालोद ने पानीपत-खटीमा हाईवे बाधित कर लगाया जाम

रालोद ने पानीपत-खटीमा हाईवे बाधित कर लगाया जाम

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरते हुए पानीपत-खटीमा राजमार्ग को बाधित कर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर वाहनों का पहिया थम गया।

केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित कर लाये गये तीन कृषि अध्यादेशों सहित अपनी अन्य विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे देश के किसानों के सर्मथन में सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल भी अपने लावलश्कर के साथ सड़क पर उतर गयी। रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी अजित राठी व प्रवक्ता वरिष्ठ नेता अभिषेक गुर्जर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने किसानों को साथ लेकर पानीपत-खटीमा राजमार्ग को बाधित कर दिया। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में गंग नहर के पुल पर रालोद कार्यकर्ता दरी बिछाकर धरना देकर बैठ गये। हाईवे के बाधित होते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी लाईनें लग गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए वाहनों को गंगनहर पटरी मार्ग के अलावा अन्य रास्तों से निकाला।


रालोद प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर ने कहा कि देशभर के किसान पिछले कई दिनों से अपनी मांगों के लिये आंदोलित है। लेकिन केन्द्र सरकार उनकी कोई सुनवाई नही कर रही है। किसानों की बात सुनने के बजाये सरकार दमनात्मक नीति अपनाते हुए सड़को पर अवरोधक लगवाकर किसानों को रोकने के प्रयास कर रही है। भरी सर्दी में जिस तरह से आंदोलित किसानों पर वाटरकैनन की बौछार की गयी है। वह निंदनीय है और यह इस बात को दर्शाता है कि किसानों की आय दोगुना करने का वायदा करने वाली केन्द्र सरकार उनकी बदहाली सुधारने के प्रति कितनी गंभीर है।

रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की सभी मांगें जायज है। जाडे-पाले में अपना काम धंधा छोड़कर आंदोलन कर रहे किसानों की बात मान लेनी चाहिए। सविधान में सभी लोगों को अपनी मांगों के लिये आंदोलन का अधिकार मिला है। केन्द्र सरकार इस अधिकार को किसानों से छिनने में लगी है।

जाम लगाकर धरना देने वालों में चैधरी अजित राठी, प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर के अलावा सुधीर भारतीय, कृष्णपाल राठी, पकंज राठी, विकास बालियान, हर्ष राठी और सार्थक लाटियान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top