राकेश टिकैत के बयान से पश्चिम के नेताओं में क्यों है रोष?

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बांग्लादेश में हुए विपल्व को भारत के हालात से जोड़कर दिये गये बयान से पश्विमी उत्तर प्रदेश के नेता खासे नाराज हैं और टिकैत की तीखे शब्दों में भर्त्सना कर रहे हैं।
प्रगतिशील किसान और पद्मश्री से सम्मानित चौधरी सेठपाल सिंह ने कहा कि किसानों के नाम पर जिस तरह की हरकतें और बयानबाजी देशद्रोह की परिधि में आती हैं और राष्ट्र की और अखंडता, लोकतंत्र और संविधान के हित में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि राकेश टिकैत जैसे विकृत मानसिकता वाले और ऊल-जुलूल बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सरकार तत्काल प्रभावी कार्रवाई करे।
चौधरी सेठपाल ने कहा कि भारत का किसान और मजदूर पूरी तरह से देशभक्त है। उन्होंने राकेश टिकैत के खिलाफ सामने आकर बोलने वाले जयप्रकाश तोमर का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि हर भारतवासी चाहेगा कि देश की एकता और अखंडता कायम रहे।
कल्याण सिंह सरकार में सहकारिता मंत्री रहे प्रमुख जाट नेता और बालियान खाप के सम्मानित सुधीर बालियान ने आज कहा कि राकेश टिकैत का बयान कोरी बकवास है। राकेश टिकैत कोई भविष्य वक्ता नहीं है जो यह कहते हुए घूम रहे हैं कि भारत के हालात बांग्लादेश जैसे हैं और यहां भी आने वाले दिनों में तख्ता पलट हो सकता है।
सुधीर बालियान विचारक और राजनैतिक चिंतक भी हैं। वह जब मंत्री थे तो उन्हें भाकियू प्रमुख चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का राजनीतिक तौर पर मुकाबला भी करना पड़ा था और दोनों में टकराव पैदा हो गया था। सुधीर बालियान टिकैत की बालियान खाप से ही ताल्लुक रखते हैं और उन्हीं के प्रभाव वाले क्षेत्र से आते हैं। लेकिन दोनों की सोच और कार्यों में बड़ा अंतर है। सुधीर बालियान प्रखर राष्ट्रवादी और प्रगतिशील किसान हैं।
उन्होंने जयप्रकाश तोमर को सही बताते हुए कहा कि वह मानते हैं कि राकेश टिकैत की बयानबाजी से कुछ नहीं होगा। माहौल जरूर बिगड़ सकता है जबकि जयप्रकाश तोमर ने खरी और सूझबूझ वाली बात कही है। जमीन पर राकेश टिकैत की सोच का नहीं, बल्कि जयप्रकाश तोमर की सोच का असर है।
अंतरराष्ट्रीय योग और ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कहा कि इस देश के संस्कार और उसका आधार हो जाते हैं वो देश कभी बांग्लादेश नहीं हो सकता। भारत में जय जवान-जय किसान की बात चलती है। ऐसा देश कभी अपने मार्ग से डिग नहीं सकता। भारत में जन्मा हर व्यक्ति इसे अखंड रखने के प्रति प्रतिबद्ध है। इससे अलग किसी भी विचारधारा का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत और उनकी यूनियन के लोगों को पुश्तैनी खेती को संरक्षित रखने पर ध्यान देना चाहिए ना कि एक गिरोहबंद के रूप में काम करना चाहिए। ऐसी हरकतें भारत के माथे पर कलंक समान है। यह देश कभी दहशतगर्दी और देश तोड़ने वालों के साथ कभी खड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को समय रहते सचेत हो जाना चाहिए और देश द्रोहियों को कड़ा जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के बड़े नेता और प्रमुख किसान जयप्रकाश तोमर ने राकेश टिकैत के बांग्लादेश बनाने जैसे बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के पुलिस आयुक्त और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर राकेश टिकैत के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
तोमर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से उनकी मांग पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला है।
वार्ता