बोले राकेश टिकैत-सरकार को किसानों की कम, व्यापारियों की चिंता ज्यादा

बोले राकेश टिकैत-सरकार को किसानों की कम, व्यापारियों की चिंता ज्यादा

कुरुक्षेत्र। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा सरकार को किसानों की कम-व्यापारियों की चिंता ज्यादा है। हम गांव दर गांव जाकर किसानों को जागरूक करते हुए किसान आंदोलन से जोड रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है। एक तरफ जहां किसान दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे हैं। वही किसान नेताओं ने गांव-गांव जाकर नए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि देशभर के विभिन्न स्थानों पर लगातार महापंचायत और किसानों से जुड़े अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को हरियाणा के कुरूक्षेत्र के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की इतनी चिंता नहीं है जितनी चिंतित वह व्यापारियों के हितों को लेकर है।

उन्होंने कहा कि हम कृषि कानूनों के बारे में होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे। क्योंकि नए कृषि कानूनों से किसानों को नुकसान हो रहा है। जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं ले लिए जाते हैं, तब तक देश भर में गांव दर गांव किसानों की पंचायतें होती रहेंगी। हम एक दिन छोड़कर हर दिन किसानों की पंचायत करेंगे।

हालांकि सरकार और किसान संगठनों के बीच अभी तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अब तक हुई बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सरकार की ओर से बैठक का बुलावा आने की बात पूछे जाने पर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई फोन नहीं आया है। क्योंकि सरकार को किसानों की इतनी चिंता नहीं है, जितनी चिंतित वह व्यापारियों के हितों को लेकर है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले वर्ष की 26 नवंबर से राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top