आम दिन हो या चुनावी दौर- हर मौसम में जनता के बीच रहते हैं राकेश शर्मा

आम दिन हो या चुनावी दौर- हर मौसम में जनता के बीच रहते हैं राकेश शर्मा

मुजफ्फरनगर। कुछ नेता ऐसे होते हैं, जो आम दिनों में जनता को कुछ नहीं समझते हैं और चुनाव आते ही क्षेत्र की जनता वोटर में तब्दील हो जाती है। जनता वोटर में तब्दील होते ही चुनावी वक्त में मतदाता नेताजी को बहुत कीमती लगते हैं। जब ऐसे नेताओं के घर जनता अपनी फरियाद लेकर जाती है तो उन्हें चाय-पानी के लिये भी नहीं पूछा जाता है लेकिन चुनावी चर्चा चरम पर आते ही नेताजी की समझदारी बढ़ जाती और चुनावी वक्त में आवास पर जनता के आने पर मतदाताओं से चाय-पानी के साथ-साथ खाना की इच्छा भी पूछी जाती है और घर के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जाती है।

बेचारी जनता चुनावी वक्त का माहौल समझ नहीं पाती है और फिर वह चुनावी माहौल वाले नेताओं के चंगुल में फंस जाती है। जनता से काम निकलते ही उनके काम में झोल आ जाता है और नेता जी का व्यवहार जनता के साथ ऐसा हो जाता है जैसे वह उसे जानता ही न हो। दरवाजे पर पहुंचने वाले व्यक्ति को नेताजी को याद दिलाना पड़ता है कि उसने उनके चुनाव में फलाह-फलाह काम करते हुए अमुक क्षेत्र से इतने वोट दिलवाये हैं। वहीं कुछ नेता ऐसे होते हैं, जो आम दिन हो या चुनावी वक्त, वह सभी मौसम में जनता के प्रति साधारण व्यवहार रखते हैं। दर पर आने वाले व्यक्ति को बैठने के लिये कहते हैं फिर उन्हें पानी पिलाया जाता है। उसके बाद ही समस्या सुनी जाती है। समस्या सुनने के बाद उस व्यक्ति की समस्या के निवारण के लिये हर संभव प्रयास किया जाता है। ऐसे नेता चुनाव के समय ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी उन्हें जनता की शक्लों और सूरत इस तरह याद होती है कि जैसे वह कल ही उनसे मिले हों ऐसे ही कुशल व्यवहार नेताओं में मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के पति एवं वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा का नाम लिया जा सकता है।


बताया जाता है कि वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा के जब कोई घर जाता है तो उनका सहयोगी अगर घर पर नहीं है तो वह खुद ट्रे में पानी के गिलास खुद रखकर उनका स्वागत करते हैं। उसके बाद वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा आंगुतक की परेशानी ज्ञात कर उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करते हैं। लोगों को भी उनसे इतनी आशाएं हैं कि वह चाहे छोटी या बड़ी अपनी उस समस्या के समाधान के लिये वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा के पास ऐसे पहुंच जाते है जैसे वह उनके अत्यधिक नजदीकी हों। वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा की यह एक खासियत ही कही जायेगी कि जिससे वह एक बार मिल लेते हैं उसका चेहरा वर्षों तक याद रखते हैं। वर्षों बाद मिलने पर भी उस व्यक्ति को यह अहसास होता है कि वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा आज भी उस व्यक्ति को अच्छी तरह जानते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top