राकेश हुए BJP में शामिल- CM योगी ने किया स्वागत
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक राकेश प्रताप सिंह को भाजपा में शामिल कराते हुये कहा कि राम और कृष्ण के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस को रायबरेली की जनता इतने सालों तक कैसे सहन करती रही, यह बात उनकी समझ से परे है।
सीएम योगी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 834 करोड़ रुपये की लागत की 381 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। योगी ने यहां स्थित आईटीआई स्टेडियम में विकास योजनाओं को शुरु करने के बाद जन विश्वास रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में आये राकेश प्रताप सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि रायबरेली के क्रांतिकारी राणा बेनी माधव कभी अंग्रेजों के आगे नही झुके। लेकिन, राम और कृष्ण के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस को रायबरेली की जनता ने इतने सालों तक कैसे सहन कर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के लिये बहुत काम किया है। योगी ने अपनी सरकार के काम का हवाला देते हुये लोगों से फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा के ही बस में था। उन्होंने कहा कि राम भक्तो पर गोली चलवाने वाली सपा, और राम एवं कृष्ण के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस तथा बसपा कभी राम मंदिर नहीं बनवा सकते थे। योगी ने तीनों विपक्षी दलों को उत्तर प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार की जड़ बताते हुये कहा कि मौजूदा सरकार की अराजकता के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' के कारण ही अपराधियो के हौसले पस्त है। इसकी बदौलत ही उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बन रहा है।
इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक अदिति सिंह, राम नरेश रावत और धीरेंद्र बहादुर सिंह, सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।