राज्यसभा चुनाव-विधायकों की चौकीदारी -भेजे जा रहे सुरक्षित स्थान पर
नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव को लेकर गंभीर हुई कांग्रेस सेंधमारी के चलते विभीषणों से लगने वाले झटको को लेकर सजगता बरत रही है। इसी के तहत हरियाणा में पार्टी विधायकों पर पैनी निगाह रखते हुए उनका चौकीदारा किया जा रहा है। निजी विमान के माध्यम से पार्टी के विधायक छत्तीसगढ़ भेजे जा रहे हैं। जबकि कुलदीप बिश्नोई को लेकर चल रहा सस्पेंस अभी तक बरकरार है।
दरअसल राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और पर्चे भरने का काम पूरा हो चुका है। अब आगामी 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। क्रास वोटिंग के डर से बचने के लिए कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर हरियाणा के विधायकों को अब छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सभी विधायक राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं और यहीं से उन्हें निजी विमान के माध्यम से रायपुर भेजा जा रहा है।
हालांकि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि पार्टी के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई इन विधायकों में शामिल है अथवा नहीं ?। क्योंकि एआईसीसी महासचिव अजय माकन की दावेदारी पक्की होने के बाद से कुलदीप बिश्नोई पार्टी के निर्णय से नाराज चल रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पार्टी के सभी एमएलए हमारे साथ हैं।