एनडीए प्रत्याशी की दावत उड़ाते ही राजभर का पाला बदल, कहीं यह बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना चेहरा, मोहरा और रंग के साथ चोला बदलने में माहिर साबित हो चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी की दावत उड़ाने के बाद वापस लौटते ही पलट गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रात्रिभोज में शामिल होकर शानदार दावत उड़ाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब खुद के समाजवादी पार्टी के साथ होने की बात कही है।
सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अगले दिनों होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बलिया में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए मैं समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा है कि यह बात सौ प्रतिशत सही है कि मैं एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के डिनर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के 5 कालीदास स्थित आवास में गया था। वह मुझे इसलिए जाना पड़ा था क्योंकि एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू जी का मेरे पास फोन आया था। उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई थी।
सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर कहा है कि मैं तो राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ ही हूं और समाजवादी पार्टी के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन भी है।