CM की बैठक से नदारद रहे राजभर ने डिप्टी CM से मुलाकात कर...

CM की बैठक से नदारद रहे राजभर ने डिप्टी CM से मुलाकात कर...

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक से नदारद रहे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते हुए सियासी हलचल को बढ़ा दिया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते हुए नई सियासी चर्चा को जन्म देते हुए राजनीतिक हलचल मचा दी है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने उनके साथ तकरीबन आधे घंटे तक लगातार बातचीत की है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की मुलाकात की तस्वीरों को लेकर इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ किस मुद्दे पर बातचीत की है। इसे लेकर किसी ने भी कोई शेयर नहीं किया है।

केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से हुई मुलाकात को भारतीय जनता पार्टी के भीतर चल रही खींचतान के अंतर्गत हो रही लामबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव-2024 के परिणामों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंडलवार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके समीक्षा की जा रही है। सोमवार को आजमगढ़ मंडल की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई थी, लेकिन कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सीएम की समीक्षा बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे थे। जबकि सोमवार की देर शाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंच गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top