राजभर ने राम गोपाल की सीएम से मुलाकात को लेकर कही यह बड़ी बात

राजभर ने राम गोपाल की सीएम से मुलाकात को लेकर कही यह बड़ी बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उतरने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गठबंधन को तलाक देने के बाद सपा के ऊपर किये जा रहे अपने हमलों को और अधिक तेज कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के बाद अब उनके बेटे एवं पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई मुलाकात हो जान बचाओ मुलाकात करार दिया है।

मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने विधान परिषद सदस्य के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन रद्द हो जाने को लेकर कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कभी भी गंभीर नहीं रहते हैं। यह तो अपने सहयोगी दल के ऊपर सवाल उठाने में लगे रहते हैं। अरुण राजभर ने कहा है कि विधान परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र निरस्त हो जाने से इस बात का पता चल गया है कि सपा मुखिया कोई भी चुनाव गंभीरता से नहीं लड़ सकते हैं।

एमएलसी उपचुनाव में सपा मुखिया की अपरिपक्व राजनीति एक बार फिर से सामने आ गई है। अखिलेश यादव आदिवासी हितेषी का ढोंग रचने की जल्दबाजी में अपने प्रत्याशी की आयु को ही देखना भूल गए थे।

अरुण राजभर ने सोमवार की रात राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सरकारी आवास पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव की भेंट को जान बचाओ भेंट करार देते हुए कहा है कि अगर यह मुलाकात उनके पिता यानी ओमप्रकाश राजभर और मुख्यमंत्री के बीच हो जाती तो सपा और अन्य विपक्षी दलों द्वारा चौतरफा बखेड़ा खड़ा कर दिया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top