राजभर को पता चली हनुमान जी की जात- बोले राजभर जाति के....

राजभर को पता चली हनुमान जी की जात- बोले राजभर जाति के....

बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा कारनामा करते हुए राम भक्त हनुमान की जाति का पता लगा लिया है। उन्होंने कहा है कि जिस समय अहिरावण राम लक्ष्मण को उठाकर ले गया था तो उस वक्त राजभर जाति के हनुमान उन्हें बचाकर लाए थे।

दरअसल सोशल मीडिया पर हनुमान जी की जाति बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने बलिया पहुंचकर फेफना के बसुदेबा गांव में स्थापित की जा रही राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया था।

इस दौरान आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने भाषण में राजभर जाति की खूबियां बिना रहे थे। इसी दौरान ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान की जाति को उजागर करते हुए बताया कि जिस समय राम और लक्ष्मण को पातालपुरी का राजा अहिरावण बंधक बनाकर अपने राज्य में ले गया था।

तब वहां से उन्हें निकालने की हिम्मत राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी ने दिखाई और राम लक्ष्मण को वह बाहर ले आए।

उन्होंने कहा कि अब आप लोग सोच रहे होंगे कि ओपी राजभर हनुमान को राजभर जाति का बता रहा है तो आपको याद दिला दूं कि गांव में जब छोटे-छोटे बच्चे आपस में झगड़ा करते हैं तो बड़े बुजुर्ग कह देते हैं कि जाने दो यह भरनावर है। हनुमान वानर थे इसलिए भरवानर।

Next Story
epmty
epmty
Top