राज्यसभा इलेक्शन को लेकर राजा भैया ने खोले अपने पत्ते- इस दल का..
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच राजा भैया ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलें पर विराम लगाते हुए चुनाव में वह किसका साथ देंगे इस बाबत अपने पत्ते खोल दिए हैं।
सोमवार को जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोलते हुए ऐलान किया है कि उनका जनसत्ता दल राज्यसभा इलेक्शन में एनडीए का ही साथ देगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ उनकी पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद से राज्यसभा चुनाव में राजा भैया और उनकी पार्टी के एक अन्य विधायक के समाजवादी पार्टी के खेमे में जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी को अपने आठवें उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में दिक्कत महसूस हो रही थी।
ऐसे में एक-एक वोट का महत्व बढ़ गया है और राजा भैया के जनसत्ता दल पर एनडीए एवं गठबंधन की नज़रें लगी हुई थी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जब राजा भैया के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की तो राज्यसभा इलेक्शन को लेकर अटकलें का बाजार गर्म हो गया।
अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तुरंत राजा भैया से मिलने के लिए पहुंच गए। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद से सक्रिय हुए और तो इसका सुखद परिणाम यह रहा कि आज राजा भैया ने अपने पत्ते खोलते हुए यह बात पूरी तरह से साफ कर दी कि वह राज्यसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हुए हैं।