NSUI नेता को उठाया- PM मोदी के रोड शो में माचिस लाने पर भी रोक
भोपाल। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन सवा किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले ही पुलिस द्वारा एनएसयूआई नेता को उठा लिया गया है। जारी की गई एडवाइजरी में लोगों को माचिस ले जाने तक पर भी पाबंदी लगाई गई है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल एवं हरदा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से नानके पेट्रोल पंप पर लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा तक तकरीबन सवा किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले रोड शो को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से व्यक्तियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि रोड शो में आने वाले लोग कार्यक्रम शुरू होने से 2 घंटे पहले यानी शाम 5:00 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में अपना स्थान ग्रहण कर ले। एडवाइजरी में कहा गया है कि रोड शो वाले क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, इसलिए इस क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ना प्रतिबंधित किया गया है।
रोड शो में शामिल होने वाले लोग अपने साथ पानी की बोतल और पाउच आदि सभा में नहीं लेकर जा सकेंगे, रोड शो में मोबाइल भी साथ लाने पर पाबंदी लगाई गई है। माचिस लाइटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है। पार्टी के झंडे के साथ डंडा एवं राॅड इत्यादि लाना प्रतिबंधित करते हुए कहा गया है कि रोड शो में शामिल होने वाले लोग अपने छोटे बच्चों को साथ नहीं लायें।